डॉ. अशोक कुमार वर्तमान में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर बी. एड. विभाग एस.सी.ई.आर.टी., नई दिल्ली में कार्यरत है। आप गत दस वर्षो से शिक्षण प्रशिक्षण की प्रक्रिया से जुड़े है। आपने शिक्षा में विभिन्न पुस्तकों का लेखन किया है I आपने शिक्षण अनुभव के लिए कई देशो में भी भ्रमण किया हैI आपका मुख्य रूप से रुझान शैक्षिक परामर्श व मार्गदर्शन, शैक्षिक दर्शन शास्त्र और विद्यालय नेतृत्व और प्रबंधन जैसे विषयो में लगातार बना रहा है I
डॉ. संदीप कुमार, आपने शिक्षा में पीएचडी किया है और वर्तमान में आप जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET), नई दिल्ली में एसिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। आपके पास शिक्षक-शिक्षा में 15 वर्षों का प्रशिक्षण, अनुसंधान और सामग्री विकास का अनुभव है। आपने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्त्रिकाओं में अनेक शोध पत्र प्रकाशित किए हैं, साथ ही कई पुस्तकें भी लिखी हैं।