My Shopping Bag   Item (0)

The Author: रेनू गुप्ता

डॉ. रेनू गुप्ता तीन दशकों से अधिक समय तक शिक्षण व्यवसाय में रहने के साथ-साथ एक दशक से अधिक समय तक प्रशासन का कार्य कर रही हैं। शिक्षा पर प्रमुख पुस्तकों के प्रकाशन के साथ साथ पी.एच.डी. विद्यार्थियों का मार्गदर्शन भी कर रही हैं। उनके 40 से अधिक अनुसंधान प्रपत्र प्रकाशित हो चुके हैं। उनका विस्तृत अनुभव शिक्षार्थियों एवं प्रशिक्षकों द्वारा स्वीकृत पुस्तकों मैं प्रतिबिम्बित होता हैं।
 
वह हिन्दू शिक्षण महाविद्यालय, सोनीपत में प्रिसिंपल, शारदा यूनिवर्सिटी में अध्यक्षा रह चुकी हैं और वर्तमान में संस्कृति विश्वविद्यालय, मथुरा में स्कूल ऑफ एजुकेशन में डीन एवं प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।
 
डॉ. रीना सरोहा हिन्दू शिक्षण महाविद्यालय, सोनीपत, हरियाणा में प्रशिक्षक रहते हुए 20 से अधिक शोध पत्र प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित कर चुकी हैं। उन्होंने कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार व सम्मेलनों मे शोधपत्र प्रस्तुत किए हैं। वह एक युवा शोधकर्मी हैं। उनकी रुचि के मुख्य क्षेत्र - शैक्षिक दर्शन, शिक्षा समाजशास्त्र, शैक्षिक प्रोद्योगिकी एवं समावेशी शिक्षा हैं।

Subcribe for our mailing list